Motorola G9 Sale: 5000mAh बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदने का मौका

Motorola G9 Sale: भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले इस फोन को लॉन्च किया गया था। यह फोन भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 11,499 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन और सैफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स।

Motorola G9 पर मिल रहे ये ऑफर्स:

ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। फोन को No cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।

Motorola G9 के फीचर्स:

इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस IPS TFT LCD Max Visionडिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87 फीसद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 3G, Wi-Fi, EDGE, GPRS, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz|5GHz), यूएसबी कनेक्टिविटी और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।