ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस Moto G8 Power Lite की फ्लैश सेल आज एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप दोपहर 12 बजे से Flipkart से इस फोन को सेल में खरीद पाएंगे। इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही No cost EMI भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ भी दिया जाएगा। RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 75 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। व
Moto G8 Power Lite के फीचर्स: इसमें एंड्रॉइड पाई ओएस दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 729×1600 है। यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।