ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G Pro, जानें कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम Moto G Pro है। इस फोन को जर्मनी में लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी की जर्मनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन की खासियतों की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और स्टायलस जैसे कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वहीं, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है।

Moto G Pro की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 329 यूरो यानी करीब 27,400 रुपये है। इसे मिस्टिक इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को जर्मनी के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें कि Moto G Pro को फरवरी महीने में लॉन्च हुए Moto G Stylus का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है।

Moto G Pro के फीचर्स: यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित एंड्राइड वन पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ Max Vision डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2300 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़या जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।