दमदार बैटरी के साथ Moto G 5G Plus हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

पिछले काफी समय से Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G 5G Plus के बारे में खबरें सामने आ रही थीं। इसी बीच कंपनी ने यह स्मार्टफोन यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Moto G 5G Plus में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में ड्यूल पंच होल डिस्प्ले भी दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत €349 यानी करीब 29,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Moto G 5G Plus की कीमत:

इस फोन को दो स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत €349 यानी करीब 29,500 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत €399 यानी करीब 33,730 रुपये है।

Moto G 5G Plus के फीचर्स:

इसमें पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W USB-C टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं, Moto G 5G Plus में कैमरा की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है।

%d bloggers like this: