यह मॉडर्न tech gadgets के साथ work life को बैलेंस करना होगा आसान

 

मार्केट में उपलब्ध कुछ मॉडर्न tech gadgets के द्वारा आप अपने हर दिन के प्रोडक्टिविटी को और बढ़ा सकते हैं वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के। आज कल के मॉडर्न बीजी लाइफ में, महिला और पुरुष दोनों की ही मल्टी टास्किंग होना बहुत जरूरी है, अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए ।

हर सवाल का सटीक जवाब मिलेगा चुटकियों में! अगर इस तरह करेंगे सर्च

आप सही समय पर सही tech gadgets को इस्तेमाल करके अपने डेली वर्क प्रोडक्टिविटी को बड़ी आसानी से बैलेंस कर सकते है।

ऐसे क्रिटिकल लाइफ स्टाईल को बिना किसी tech gadgets बैलेंस करना काफी मुश्किल है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे tech gadgets के बारे में बता रहे है जो की अपके डेली लाइफ वर्क प्रोडक्टिविटी बिना किसी परेशानी के बढ़ाएगा।

Laptop heat से परेशान है क्या आपके त्वचा को नुकसान पहुंचाराहा है ?

बहुत लोग laptop heat से परेशान हैं जो कि उनके त्वचा को धीरे धीरे हानि पहुंचा रहा है। इसका सबसे आसान समाधान यह है की आप laptop cooling pad का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कूलपैड के नीचे एक छोटा सा फैन होता है जोकि लैपटॉप को ठंडा करने में मदद करता है ऐसे में पूरे दिन लैपटॉप को चलाने के बाद भी हिटिंग प्रॉब्लम से जूझना नहीं पड़ेगा या आपका लैपटॉप हिट के कारण स्लो नहीं होगा या रीस्टार्ट करना नहीं पड़ेगा।

क्या आप अपने वर्क और फैमिली लाइव को बैलेंस करने के लिए कोई बेहतर उपाय ढूंढ रहे हैं?

आप Webcam का इस्तेमाल करके अपनी फैमिली और वर्क लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। वेबकैम के द्वारा आप कहीं पर भी काम पर होते हुए अपने फैमिली को देख सकते हैं नजर रख सकते हैं जरूरत के हिसाब से आप उनसे कांटेक्ट भी कर सकते हैं। बस इंटरनेट कनेक्शन के जरिए आप वेबकैम को कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑपरेट भी कर सकते हैं यह डिवाइस के माध्यम से आप दुनिया में कहीं पर भी हो अपने परिवार से हमेशा जुड़े रह सकते हैं।

Wireless earphone केबल म्यूजिक सुनने के लिए नही है।

Wireless earphone के साथ फोन पर बात करते हुए दूसरे काम को भी मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। Wireless earphone से फोन कॉल के समय लगातार फोन को हाथ मे पकड़ने की जरूरत नही होती । बाजार मे अलग अलग साइज और क्वालिटी के earphone उपलब्ध है आपने सहूलियत के हिसाब से कोई भी चुन सकते है।

बिना रुकावट के काम

आज के समय बिना इंटरनेट के काम रुख जाता है। ऐसे मे UPS अपके राउटर के लिए एक बेहतर समाधान हो सकता है। वर्क फ्रॉम होम के समय आप अपने काम को बिना इंटरनेट की खलल के पूरा कर सकते है।

Spill Resistant Keyboard

अगर आपको घर में बच्चे है तो एह Spill resistant keyboard जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि काफी, चाय या कोई तरल पदार्थ keyboard पर गिर जाता है तो आपको तुरंत नया खरीदना पड़ता है । अगर आप Spill resistant keyboard का इस्तेमाल करते है तो ऐसे परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा ।