Xiaomi आज भारत में अपना नया Mi QLED 4K TV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसका टीजर Quantum Leaps Ahead टैगलाइन के साथ शेयर किया है. माना जा रहा है कि इसे Mi TV 5 Pro के नाम से बाजार में उतारा जाएगा. Mi QLED 4K TV को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर देख सकते हैं.
इन फीचर्स से होगा लैस
Xiaomi के इस टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट और Mi क्विक वेक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. Mi QLED TV 4K में Quantum Dot स्क्रीन दी जा सकती है जो कि डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10+ और 4K जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसमें 100 फीसदी कलर वॉल्यूम ऑफर किया जा सकता है.
PatchWall OS पर करेगा काम
Mi QLED TV 4K में HDMI 2.1, eARC, ALLM और AV1 सपोर्ट दिया जा सकता है. ये 1.9GHz Amlogic क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही Mali-G31 MP2 जीपीयू दिया जाएगा. Mi का ये टीवी PatchWall OS पर काम करेगा.
इसके साथ Netflix, Prime Video, Hotstar का सपोर्ट दिया जा सकता है. साथ ही इसकी 16 भाषाओं और 30 यूनीक फीचर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. Xiaomi के इस टीवी में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
ये हो सकती है कीमत और इनसे होगा मुकाबला
शाओमी ने Mi QLED TV 4K को पिछले साल 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच की साइज में लॉन्च किया था. चीन में Mi TV 5 Pro इसकी शुरुआती कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 41,700 रुपये है. वहीं भारत में Mi TV 5 Pro के 55 इंच मॉडल के दाम 49,999 रुपये हो सकते हैं. Mi QLED TV 4K का मुकाबला भारत में Samsung, TCL और OnePlus जैसी कंपनियों के QLED TV से हो सकता है.