भारतीय मार्केट में Xiaomi कंपनी ने Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition लॉन्च कर दिया है। इन्हें जनेरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। साथ ही इनमें Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक्स भी मौजूद है। इसके अलावा Mi Quickshare भी उपलब्ध कराया गया है। इससे फाइल शेयरिंग और बेहतर तरीके से की जा सकेगी। इनकी कीमत 41,999 रुपये से शुरू है।
Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition की कीमत और ऑफर्स: Notebook 14 के 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसके 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसका एक मॉडल Nvidia GeForce MX250 जीपीयू के साथ भी आता है। इसकी कीमत 47,999 रुपये है। आपको बता दें कि ये कीमतें प्रमोशनल हैं। इस कीमत में इन्हें 16 जुलाई तक खरीदा जा सकता है। इसके बाद इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
Mi Notebook 14 Horizon Edition मॉडल की बात करें इसके Intel Core i5 मॉडल की शुरूआती कीमत 54,999 रुपये है। इसमें i7 विकल्प भी मौजूद है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। इन्हें 17 जून से Amazon India, Mi.com, Mi Home Stores और Mi Studio पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन्हें जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इनके लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगर ग्राहक एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, इन्हें नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।
Mi Notebook 14 के फीचर्स: इसमें 14 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16: 9 है। यह 10 जनेरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक्स दिया गया है। साथ ही 8 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी तक साटा एसएसडी ऑप्शन दिया गया है। इसमें वेबकैम नहीं दिया है। हालांकि, कंपनी ने लैपटॉप के अंदर एक यूएसबी वेबकैम दिया है। सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलती है। इसका वजन 1.5 किलो है।
Mi Notebook 14 Horizon Edition के फीचर्स: इसमें 14 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 फीसद है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। यह टेल कोर आई5-10210यू और इंटेल कोर आई7-10510यू प्रोसेसर से लैस है। इसमें Nvidia GeForce MX350 ग्राफिक्स दिया गया है। साथ ही 8 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी तक NVMe M.2 एसएसडी ऑप्शन दिया गया है। इसमें वेबकैम नहीं दिया है। हालांकि, कंपनी ने लैपटॉप के अंदर एक यूएसबी वेबकैम दिया है। इसमें 46Wh बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। इसमें Mi Blaze Unlock और Mi Quickshare फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें मटैलिक चेसिस मौजूद है जिसमें एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम अलॉय का फ्रेमवर्क है। इसमें वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।