Mi Note 10 Lite हुआ लॉन्च, 5260mAh बैटरी और 8GB तक की रैम से है लैस

Mi Note 10 Lite को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले मार्केट में Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। ऐसे में Mi Note 10 Lite इस सीरीज का तीसरा फोन है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले समेत 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 349 यूरो यानी करीब 29,000 रुपये है।

Mi Note 10 Lite की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो यानी करीब 29,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो यानी करीब 33,100 रुपये है। इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है लेकिन इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।। इसे भारत में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक, नेब्यूला पर्पल, ग्लेशियर व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Mi Note 10 Lite के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.47 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5260 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्वटिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।