Mi Band 5 चीन में हुआ लॉन्च, कई खास फीचर्स से है लैस

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलू मार्केट में एक नया फिटनेस बैंड लॉन्च किया है जिसका नाम Mi Band 5 है। यह कंपनी का नेक्सट जनेरेशन बैंड है। इस बैंड के नॉन NFC वर्जन की कीमत करीब 2000 रुपये होगी। वहीं, NFC वर्जन वाले बैंड की कीमत करीब 2,500 रुपये होगी। इसे ब्लैक, ग्रीन, येलो कलर में पेश किया गया है। इसकी सेल 18 जून को आयोजित की जाएगी। इसे भारत में पेश किया जाएगा या नहीं, या फिर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Mi Band 5 के फीचर्स: इसमें 1.2 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले Mi Band 5 से 20 फीसद बड़ा है। यह एंड्रॉइड और आईफोन दोनों फोन्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे पॉलीकार्बोनेट से मैटेरियल से बनाया गया है। इसमें 512 केबी की रैम दी गई है। वहीं, 16एमबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 BlE उपलब्ध कराया गया है। इसमें 125 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस NFC Band को एक बार चार्ज करने पर यह 14 दिन तक चलती है। वहीं, नॉन-NFC Band की बैटरी एक बार चार्ज करने में 20 दिन तक चलती है। वहीं, NFC के साथ ही 5ATM वाटर रेजिस्टेंस फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब यह है कि यह बैंड 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता हैै।

इस बैंड में योगा, रोइंग, इक्लिप्स, रनिंग, जंप, रोपिंग साइकिलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें प्रोफेकेशनल सेंसर्स भी दिए गए हैं। इसमें स्लीपिंग ट्रैकिंग सिस्टम भी मौजूद है जो आपके नींद के पैटर्न को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसमें 100 न्यू एनिमेटेड वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, बिल्ड इन माइक्रोफोन, न्यू मैजिक चार्जिंग, रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी लंबाई 47.2mm, चौड़ाई 18.5mm और थिकनेस 12.4mm है। इसका वजन 11.9 ग्राम है।