Mi 10 Ultra हुआ लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120x Ultra-Zoom कैमरा से है लैस

Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह फोन 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल, यूएफएस 3.1 स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Xiaomi Mi 10 Ultra की कीमत:

इसका पहला वेरिएंट 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 5,299 चीनी युआन यानी करीब 57,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 5,599 चीनी युआन यानी करीब 60,100 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 5,999 चीनी युआन यानी करीब 64,400 रुपये है। चौथा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,999 चीनी युआन यानी करीब 75,200 रुपये है। इसे ऑब्सिडियन ब्लैक, मर्करी सिल्वर और एक ट्रांसपेरेंट एडिशन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री चीन में 16 अगस्त से शुरू होगी।

Xiaomi Mi 10 Ultra के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचड+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने बताया है कि Mi 10 Ultra फोन में तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर ऐरे और ग्राफीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन 10W तक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गाय है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। बाकी के तीन सेंसर्स 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 120x अल्ट्रा-जूम के लिए एक टेलीफोटो शूटर दिया गया है। यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।