क्या आप जानते हैं Google Meet बैकग्राउंड को और ज्यादा मजेदार और इंटरटेनिंग बनाया जा सकता है। हां आप बड़ी आसानी से इसको कर सकते हैं। आप इसके बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं, पीछे का बैकग्राउंड में कोई इमेज चेंज कर सकते हैं, कोई वीडियो बैकग्राउंड लगा सकते हैं, कोई इंप्रेसिव इमेज लगा सकते हैं यह सारी चीजें आपके Google Meet को और मजेदार बना सकते हैं। अलग-अलग लाइटिंग के जरिए अपने वीडियो को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जिसमें कलर फिल्टर स्टाइलिंग बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं। Google Meet के दौरान अगर आप चाहते हैं कि आप से जुड़े हुए लोग आपके बैकग्राउंड को ना देखें ऐसे समय में इस कस्टमाइज फीचर को आप इस्तेमाल करके अपने Google Meet के बैकग्राउंड को और मजेदार बना सकते हैं। Google Meet विजुअल इफेक्ट फीचर प्रदान करता है, जिससे कि यूजर बैकग्राउंड को ब्लर या चेंज कर सकते हैं। इसमें यह जरूर ध्यान दें की पीछे का बैकग्राउंड चेंज करने पर या वीडियो अफेक्ट को चेंज करने पर आपकी बैटरी का खपत बढ़ जाती है, कभी कबार सामने वाली यूजर को बैकग्राउंड जो चेंज किया हुआ वोह क्रॉप होके या वह नहीं भी दिखाई दे सकता है।
Mobile photography Tips | अपने मोबाइल फ़ोन से बेहतर फोटोग्राफी कैसे करें
चलिए जानते हैं गूगल मीट कन्वर्सेशन के दौरान कैसे बैकग्राउंड को बदलकर और मजेदार किया जा सकता है।
कॉल के दौरान बैकग्राउंड को कैसे चेंज करें
- गूगल मीट पर ज्वाइन होने के बाद अगर आप बैकग्राउंड को ब्लर करना चाहते हैं सेल्फ व्यू ऑप्शन पर टैप करे और इफेक्ट पर टैप करिए।
- बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए ऊपर बताए हुए स्टेप को फॉलो करें।
- बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए एड ऑप्शन पर क्लिक करें और पहले से अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया हुआ कोई भी बैकग्राउंड को सेलेक्ट करें उस पर अपलोड कर सकते हैं।
- एक बार बैकग्राउंड इमेज सिलेक्ट करने के बाद आप कोई स्टाइल भी सिलेक्ट कर सकते हैं नीचे बॉटम पर फिल्टर का ऑप्शन है अब उसमें से कोई चॉइस कर सकता है।
- यह सारे ऑप्शन को फॉलो करने के बाद आप का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
गूगल मीट बैकग्राउंड को कैसे चेंज करें
- गूगल मीट एप को ओपन करें और मीटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- ज्वाइन करने से पहले सेल्फ व्यू के नीचे दी गई इफेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे एक ब्लर बैकग्राउंड, ब्लर, और स्लाइटली ब्लर। अगर आप खुद का बैकग्राउंड ऐड करना चाहते हैं तो ऐड बैकग्राउंड पर क्लिक करें और सेलेक्ट करें बैकग्राउंड को।
- अब स्टाइल को सिलेक्ट करें, फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अनुसार इफेक्ट का चयन करें।
- अगर आपको इफेक्ट को हटाना है तो नो इफैक्ट ऑपशन पर क्लिक करे ।