स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपना नया हैंडसेट LG Harmony 4 अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के फीचर्स LG K40S से काफी मिलते जुलते हैं। मिलता-जुलता है। LG Harmony 4 की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा और 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
LG Harmony 4 की कीमत और उपलब्धता: अमेरिका इस फोन की कीमत 139 डॉलर यानी कीरब 10,100 रुपये है। यह कीमत इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे टाइटन कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को अमेरिका में Cricket Wireless वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। अन्य देशों में स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
LG Harmony 4 के फीचर्स: इस फोन में 6.1 इंच का फुलविजन एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में प्रोसेसर कौन-सा दिया गया होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल रियरि कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। साथ ही पोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।