स्मार्टफोन कंपनियों के बीच प्रतिस्पार्ध तेज हो गई है। कंपनियां अब लो-बजट को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। यह हमने 5 हजार से कम कीमत वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो 4G सपोर्ट के साथ एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है।
1. आईटेल ए25 प्रो (Itel A25 Pro)
फ्लिपकार्ट पर फोन के एकमात्र 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेड वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपए है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 3020 एमएएच बैटरी, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और यह क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है। सेफ्टी के लिए फोन में स्मार्ट फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं।
2. सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर (Samsung Galaxy M01 Core)
सैमसंग ने गैलेक्सी M01 कोर के जरिए उपभोक्ताओं के लिए आकर्षित करने की कोशिश की है। फोन में गैलेक्सी M01 कोर में 5.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 11 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन को मीडियाटेक क्वॉडकोर 6739 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ फ्लैश लाइट भी है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर फोन का 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज वैरिएंट 4,999 रुपए में मिल रहा है।
3. नोकिया 1 (Nokia 1)
डुअल सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 1 फोन में 4.5 -इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 218 पिक्सल पर इंच की है। ये स्मार्टफोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 2150 एमएएच बैटरी से लैस इस फोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत 4,672 रुपए है।
4. पैनासोनिक एलुगा i7 (Panasonic Eluga I7)
ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 7.0 पर काम करता है। फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन का सेल्फी कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का ही है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 4000 एमएएच की बैटरी से लैस पैनासोनिक एलुगा i7 की अमेजन पर कीमत 5 हजार रुपए है।
5. माइक्रोमैक्स भारत2 प्लस (Micromax Bharat 2 Plus)
फ्लिपकार्ट पर माइक्रोमैक्स भारत2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 4,200 रुपए है। यह फोन के 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है। फोन में 4 इंच का डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में सिर्फ 1600 एमएएच की बैटरी ही मिलेगी।