3100mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Lava Z61 Pro, कीमत मात्र 5,774 रुपये

भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने नया हैंडसेट Z61 Pro लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को बजट रेंज में पेश किया गया है। इसमें सिंगल रियर कैमरा, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो, फेस अनलॉक फीचर समेत कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स उपलब्ध कराए गए थे। Lava Z61 Pro की भारत में कीमत 5,774 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लू और अम्बर रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही आने वाले हफ्तों में इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Z61 Pro के फीचर्स: इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके टॉप और बॉटम में बेजल्स दिए गए हैं। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करात है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई हैजिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसका सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो LED फ्लैश को सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में पोट्रेट मोड (बोकेह), बर्स्ट मोड, पैनारोमा, फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तो नहीं लेकिन फेस अनलॉक फीचर जरूर दिया गया है।

इसके अलावा भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लगभग हर रेंज के हैंडसेट्स मौजूद हैं। यूजर्स 5,000 रुपये से कम के आने वाले स्मार्टफोन्स के साथ-साथ यहां से ऐसे स्मार्टफोन्स भी खरीद सकते हैं जो 1,00,000 रुपये से ज्यादा के आते हैं। हालांकि, हर कोई महंगे या मिड-रेंज हैंडसेट्स को अफॉर्ड नहीं कर सकता है। क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो 5,000 रुपये या फिर 6,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन ही खरीदना पसंद करते हैं। ऐसा ज्यादातर वही यूजर्स करते हैं जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से एक हैं जो कम कीमत में स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां