भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Lava International Limited ने दुनिया का पहला ऐसा फोन लॉन्च किया है जो महज कुछ सेकेंड्स में ही हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर माप सकता है। इस फोन का नाम Lava Pulse है। यह फोन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड, गुजराती, पंजाबी समेत सात भाषाओं के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
Lava Pulse कीमत और उपलब्धता:
Lava Pulse की कीमत 1,599 है। इसे केवल रोज गोल्ड कलर में ही उपलब्ध कराया गाय है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और देशभर के कई रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1 साल की रिप्लेस सर्विस भी दी जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि Lava Pulse का सेंसर एकदम सही हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर माप सकता है।
Lava Pulse के फीचर्स:
यह एक फीचर फोन है। इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्टीरियो साउंडइट फीचर दिया गया है। यह फोन कॉर्बोनेट से बनाई गई है। फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपर बैटरी मोड को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 6 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह फोन मिलिट्री ग्रेड सिक्योरिटी को सपोर्ट करता है। फोन में नंबर ट्रैकर, कॉन्टैक्ट सेवर, फोटो आइकन, वायरलेस FM रिकॉर्डिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी उपलब्ध कराया गया है।
इस तरह करेगा काम:
हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मापने के लिए फोन के पल्स स्कैनर पर जाना होगा। इस पर अपनी उंगली रखनी होगी। इनकी रेटिंग फोन के डिस्प्ले पर नजर आएगी। फोन में हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर डाटा को सेव करने का विकल्प भी दिया गया है। इस डाटा को आप अपने डॉक्टर के साथ शेयर कर पाएंगे।