Youtube पर दोबारा HD वीडियो देख पाएंगे, जानें किन्हें मिलेगी यह सुविधा यह

Youtube वीडियो देखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आप Youtube पर HD क्वालिटी वीडियो देख पाएंगे। देशभर में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दी गई है। यह एक बेहतर उपाय भी है संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए। ज्यादा से ज्यादा लोगों के वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है। इसके कारण लॉकडाउन के शुरुआती स्तर से ही Youtube, Netflix और Amazon Prime जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हाई-डेफिनेशन सर्विस को बंद कर दिया गया था। यह फैसला भारत में अधिक इंटरनेट की खपत को कम करने के लिया गया था। इस दौरान आप मोबाइल पर Youtube वीडियो केवल 480p क्वॉलिटी में ही देख पा रहे थे।

अब Youtube की तरफ से इस प्रतिबन्ध को हटा दिया गया है। अब यूजर्स मोबाइल पर हाई-डेफिनेशन वीडियो देख पाएंगे। लेकिन Youtube ने एक शर्त के साथ ही इस प्रतिबन्ध को हटाया है। इस शर्त के मुताबिक, केवल वाई-फाई कनेक्शन वाले यूजर्स ही हाई-डेफिनेशन वीडियो देख पाएंगे। इसका मतलब यह है कि Youtube पर हाई-डेफिनेशन वीडियो देखने के लिए यूजर्स के पास वाई-फाई कनेक्शन होना जरुरी है।

फिलहाल मोबाइल डाटा यूजर्स के लिए यह प्रतिबन्ध अभी हटाया नहीं गया है। यूजर्स के पास वाई-फाई कनेक्शन होने पर 720p, 1080p और 1440p क्वॉलिटी वाले वीडियो देख पाएंगे। मोबाइल डाटा इंटरनेट यूजर्स Youtube पर 144p, 240p, 360p और 480p क्वॉलिटी वाली वीडियो देख पाएंगे। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि अगर आप वाई-फाई कनेक्शन के साथ Youtube पर हाई-डेफिनेशन वीडियो देख रहे हैं और इस दौरान किसी भी कारण आप मोबाइल डाटा पर शिफ्ट होते हैं तो वीडियो ऑटोमेटिकली 480p क्वालिटी पर शिफ्ट हो जाएगी। आपको बता दें की Youtube के तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

%d bloggers like this: