चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने सब ब्रांड iQOO ने चीनी मार्केट में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम iQOO U1 है। इसे चीन से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, इसकी सेल 23 जुलाई से चीन में शुरू की जाएगी। इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Realme X50 5G से होगी।
iQOO U1 कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1198 चीनी युआन यानी करीब 12,885 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1598 चीनी युआन यानी करीब 17,200 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है।
iQOO U1 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। इसमें पंच-होल डिजाइन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित iQOO UI पर काम करता है। इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह LED फ्लैश के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।