iQoo 3 की सेल भारत में Flipkart पर हुई शुरू, इन क्षेत्रों में होगी डिलीवरी

iQoo कंपनी ने कुछ ही समय पहले एक फोन लॉन्च किया था। इस फोन का नाम iQoo 3 है। लॉकडाउन के चलते फोन को सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था। लेकिन अब इस फोन को भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, यह सेल कुछ चुनिंदा पिनकोड्स के लिए ही होगी जो ग्रीन और ऑरेंज जोन में आते हैं। कोरोनावायरस से चलते क्षेत्रों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। जहां रेड जोन पर पाबंदियां हैं। वहीं, ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ रियायतें दी गई हैं। यहां पर मैन्यूफैक्चर्सस और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा डिलीवरी की सुविधा दे दी गई है।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart को नॉन-असेंशियल ऑर्ड्स लेने की भी अनुमति दे दी है इसमें स्मार्टफोन्स, टीवी और लैपटॉप्स शामिल हैं। इनकी डिलीवरी केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही की जाएगी।

iQoo 3 की भारत में कीमत: iQoo India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से घोषणा करते हुए बताया कि इसे Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इस फोन को ग्रीन और ऑरेंज जोन के कुछ चुनिंदा पिन कोड्स पर ही डिलीवर किया जाएगा। इस फोन की कीमत को हाल ही में कम किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है। इस फोन के तीसरे वेरिएंट यानी 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये है।

iQoo 3 के फीचर्स: इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल, तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें यह 16 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 4440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55W सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।