Instagram का इस्तेमाल यूजर्स के बीच तेज हो चला है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर पेश करती रहती है। इसी क्रम में अब एक और फीचर पेश किया गया है जिसके जरिए यूजर्स को अपने दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज करने के लिए ऐप खोलने की जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि Facebook ने Instagram की वेबसाइट पर यह सपोर्ट उपलब्ध कराया है। इसकी जानकारी Instagram के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर यूजर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और उन्हें फोन देखने का समय नहीं है तो वो अपने लैपटॉप पर ही Instagram वेब को ओपन कर अपने दोस्त को मैसेज भेज सकते हैं।
Instagram के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि कंपनी ने Instagram के डेस्कटॉप वर्जन पर डायरेक्ट मैसेज का सपोर्ट एड किया है। इसके तहत आप बिना ऐप खोलें भी अपने दोस्तों को मैसेज कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। यह फीचर सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स को पसंद आएगा। यहां देखें ट्वीट:
*Sliding into your DMs*
Now you can get and send Instagram Direct messages on desktop, no matter where you are in the world 👍 pic.twitter.com/CT2SwuxHTv
— Instagram (@instagram) April 10, 2020
Instagram के नए फीचर की डिटेल्स: कंपनी ने यह सपोर्ट डेस्कटॉप वर्जन में उपलब्ध कराया है। आपको बता दें कि जिस तरह से आप ऐप से डायरेक्ट मैसेज फीचर को एक्सेस करते हैं, ठीक वैसे ही इसे भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको केवल Instagram वेब पर लॉगइन करना होगा। यहां आपको डायरेक्ट मैसेज का आइकन या विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। यहां से आप चैट विंडो पर चले जाएंगे। यहां से आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। साथ ही मैसेज को लाइक भी कर सकते हैं। इसके अलावा मैसेज का सीन फीचर भी आप देख सकते हैं।