Infinix Smart 4 Plus को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6000 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसे एक्सक्सूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से फ्लैश सेल में खरीदा जा सकेगा। फोन को ग्रीन, पर्पल और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Smart 4 Plus पर मिलेंगे ये ऑफर्स: अगर यूजर्स Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। फोन को No cost EMI पर खरीदा जा सकेगा।
Infinix Smart 4 Plus के फीचर्स: इसमें 6.82 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। यह पोन मीडियाटेक हेलियो ए25 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं, फोन को फेस अनलॉक फीचर के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दिया गया है। दूसरा डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। वहीं, फोन की खासियत इसकी बैटरी है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 38 घंटे का टॉकटाइम, 31 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग देने में सक्षम है। देखा जाए तो जिन यूजर्स को ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है उनके लिए यह फोन अच्छा विकल्प साबित हो सकता है और वो भी कम कीमत में।