Infinix Hot 9 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिलेगा 10% तक का डिस्काउंट

Infinix Hot 9 Pro को कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में बजट रेंज में लॉन्च किया गया था। इस फोन की इससे पहले भी फ्लैश सेल आयोजित की गई थी। अगर आप उस फ्लैश सेल में इस फोन को खरीदने से चूक गए थे तो आपको आज दोबारा मौका मिल रहा है। इस फोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि इस फोन के साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Infinix Hot 9 Pro की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis Bank बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ No cost EMI ऑफर भी दिया जा रहा है।

Infinix Hot 9 के फीचर्स: इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 आधारित XOS 6.0 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का HD+ होल-पंच LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज हेलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक लो लाइट सेंसर भी दिया गया है। फोन में ट्रिपल एलईडी फ्लैश दी गई है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 30 घंटे तक का 4G टॉकटाइम, 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13 घंटे की गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो यूएसबी ओटीजी, VoWiFi और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।