Huawei Enjoy 20 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसके लॉन्च को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, इसमें 5G कनेक्टिविटी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी उपलब्ध कराया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei Enjoy 20 Pro की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को दो विकल्पों में पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 21,500 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन यानी करीब 24,800 रुपये है। इसे डार्क ब्लू, गैलेक्सी सिल्वर और मैजिक नाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके 24 जून को सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei Enjoy 20 Pro के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।