HTC Desire 20 Pro और HTC U20 5G स्मार्टफोन्स को ताइवान में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन्स मिड-रेंज सेगमेंट्स में पेश किाय गया है। दोनों फोन्स क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन्स में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा या फिर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
HTC Desire 20 Pro 5G और HTC U20 5G की कीमत: इनकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। दोनों फोन्स को कंपनी की आधिकारिक ताइवानी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। HTC Desire 20 Pro को स्मोकी ब्लैक और प्रीटि ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, HTC U20 5G को ग्रीन और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
HTC U20 5G के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, बाकी के दौ 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं जिनका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह फिक्सड फोकस सेंसर के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे Quick Charge 4.0 (18W तक का) सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, एजीपीएस, Beidou, ग्लोनास, NFC, ब्लूटूथ v5, वाई-फाई 802.11ac जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
HTC Desire 20 Pro 5G के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, बाकी के दौ 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं जिनका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह फिक्सड फोकस सेंसर के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे Quick Charge 3.0 का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, एजीपीएस, Beidou, ग्लोनास, NFC, ब्लूटूथ v5, वाई-फाई 802.11ac जैसे फीचर्स दिए गए हैं।