आज कल कोई भी प्रोफेशनल फोटो खींचने के लिए कोई भारी भरकम DSLR कैमरा की जरुरत नहीं होती | कैमरा तो हमेसा आपके पॉकेट में ही होता है बस जरुरत है उसको सही से इस्तेमाल करने की |
वोह दिन बहुत पुराने होगये है जब मोबाइल से ली गई फोटो काफी धुंदला और ख़राब आती थी | आज कल फ़ोन में इस तरह के कैमरा दिया जाता है की उससे ली गई फोटो को देख कर पहचान पाना मुश्किल होगा की यह फोटो किस डिवाइस से यानि मोबाइल या DSLR कैमरा से ली गई है |
EPF में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे बदल सकते है| जाने पूरा तरीका
अगर आप अपने फोटोग्राफ़ी की स्किल को बढ़ाना चाहते है तो बेहतर यह होगा की आप अपने डेली की चीजों को रिकॉर्ड करना शुरू करे, शुरुआत में सीखने के लिए आपका मोबाइल फ़ोन ही एक बेहतर उपकरण साबित हो सकता है | ऐसे देखा जाये तो सही समय पर जो कैमरा आपके हाथ में उसी से बेहतर करना होगा |
Focus को चेक करे
एक प्रोइफशनल गुणबत्ता वाली फोटो लेने के लिए आपको अपने फ़ोन कैमरा से हमेसा मैन्युअल फोकस का इस्तेमाल करना चाहिए | आपके फ़ोन में दी गई ऑटो फोकस टूल एक अच्छा फीचर है लेकिन यह candid मूमेंट कैप्चर के लिए बेहतर है | कभी कबार ऐसा होता है की फ़ोन अल्गोरिथम हमेसा सही से काम नहीं करता, नतीजा फोटो क्लियर नहीं आता क्यों की फोकस सही जगह पर नहीं होता | जब की आपको पता है की क्लियर और बढ़िया फोटो बस एक क्लिक की दुरी पर है | जब भी आप मोबाइल से फोटो ले सबसे पहले स्क्रीन पर दिख रही इमेज पर टच करके फोकस को सेट करे, एक से दो सेकंड इंतज़ार करे लेंस को एडजस्ट करने का समय दे फिर फिर फोटो क्लिक करे |
Exposure को एडजस्ट करे
अगर आपके फ़ोन कोई भी रैंडम फोटो होगी तो आप उसपर देखेंगे की कोई कोई फोटो ज्यादा ब्राइट है या किसी पार्ट पर ज्यादा ब्राइट है | कोई कोई फोटो लाइट कम के कारण विजिबल नहीं है | यह तब होता है जब आप सही से exposure सेट नहीं करते | आज कल के स्मार्ट फ़ोन पर औटोमाटिकली exposure हैंडल होती है | परन्तु यह कई बार सही रिजल्ट नहीं प्रदान कर पाती | तो आप exposure को सही से एडजस्ट करके मोबाइल से अच्छा फोटो ले सकते है | नॉर्मली exposure को सेट करने के लिए ऊँगली को स्क्रीन पर रख कर हल्का ऊपर या निचे की तरफ स्लाइड करके सेट कर सकते है | अलग अलग ब्रांड की मोबाइल पर यह ऑप्शन अलग हो सकते है | तो आपके फ़ोन पर यह ऑप्शन कैसा है यह थोडासा सा समय देकर आसानी से सिख सकते है |
HDR सेटिंग को कब इस्तेमाल करना चाहिए
HDR सेटिंग का मतलब है की High Dynamic Range. यह टूल को परफेक्ट exposure पाने के लिए सेट किया जाता है | HDR का काम यह होता है की एक ही फोटो पर जरुरत के हिसाब से अलग अलग exposure एडजस्ट करता है, यह तब जरुरत होती है जब आप एक फोटो पर डार्क और ब्राइट लाइट सिचुएशन में फस जाते है | इस ऑप्शन को आप अपने जरुरत के मुताबिक स्विच ऑन और ऑफ़ कर सकते है |
सही लाइटिंग बहुत जरुरी है
एक अच्छी फोटोग्राफ़ी के लिए सही लाइट एक बहुत ही अहम् भूमिका निभाती है | उस समय कैमरा की इम्पोर्टेंस थोड़ी फीकी पड़ जाती है लाइटिंग के आगे | आपके ऑब्जेक्ट पर सही लाइट को पहचान कर सही एंगल से क्लिक करना एक स्किल फोटोग्राफी की पहचान है |
आम तौर पर सभी यह कहते है की दिन के समय अच्छे बैकग्राउंड के साथ बढ़िया फोटो आती है | परन्तु यह बात तब सही होगा जब आप ऑब्जेक्ट के मुताबिक सही समय पर सही लाइट के साथ फोटो को क्लिक करेंगे | इंडोर फोटोग्राफी के लिए लाइट रोले बहुत अहम् होता है, लेकिन आप इसे मनुआलय कण्ट्रोल करके बेहतर रिजल्ट ला सकते है | आपको देखना होगा की सब्जेक्ट की लोकेशन और एरिया के हिसाब से लाइट को किस जगह और किस एंगेल पर सेट करने से बेहतर आउटपुट आ सकती है |
कम्पोजीशन पर ध्यान देना जरुरी है
फोटो फ्रेम और कम्पोजीशन फोटो को ज्यादा आकर्षक बनाते है | किसी भी फ्रेम के अंदर मैं सब्जेक्ट को सही जगह पर प्लेस होना बहुत जरुरी है | आप अच्छे कम्पोजीशन के लिए grid ऑप्शन को ऑन कर सकते है | ग्रिड के अकॉर्डिंग अपने सब्जेक्ट को मिडल में रख कर फोट क्लिक करना ज्यादा आसान होता है |.
lens को साफ करे
आप का फ़ोन हर समय कही न कही इस्तेमाल होता रहता है, कभी पॉकेट में रहता है, कभी डस्ट वाले हाथ उसपर लग जाता है, कभी अनजाने में स्टिकी डेस्क पर रख देते है, इसतरह कैमरा का लेंस ज्यादा गंधा हो जाता है, और गन्धे लेंस से कभी अच्छी फोटो नहीं आसकती | तो कभी भी फोटो लेने से पहले लेंस को अच्छे से साफ करले |
Digital zoom करने से बचे
आम तौर पर देखा गया है स्क्रीन पर ऊँगली से zoom in और Zoom OUT किया जा सकता है | परन्तु मैन्युअली Zoom करके फोटो लेने पर फोटो पर ख़राब इम्पेक्ट पड़ता है | तो बेहतर यह है आप जहातक पॉसिबल हो सके DIGITAL ZOOM का इस्तेमाल न करके फिजिकली आप सब्जेक्ट के नज़दीक जा कर फोटो को क्लिक करे, इससे फोटो की कोयलिटी ज्यादा बढ़िया आती है |