Google Photos में कल यानी 1 जून से अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज की सुविधा खत्म हो जाएगी। अब यूजर्स को केवल 15GB का फ्री स्टोरेज मिलेगा। गूगल फोटोज में अपलोड होने वाली सभी फोटोज और वीडियोज 15GB स्टोरेज में ही गिनी जाएंगी।
हालांकि, लोगों के पास Google One के जरिये भुगतान कर अतिरिक्त स्टोरेज लेना का ऑप्शन होगा। यदि आपके पास अन्य Cloud Storage उपलब्ध है तो आप गूगल फोटोज में मौजूद सभी फोटोज और वीडियोज को iCloud और OneDrive या अन्य जगह ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका तरीका बहुत ही आसान है। महज कुछ स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा किया जा सकता है। ऐसा करने से पहले आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Google Photos में से कैसे डाउनलोड करें अपनी फोटोज और वीडियोज
- Google Photos में से सारा डेटा ट्रांसफर करने के लिए takeout.google.com ओपन करके अपने Google Account की सारी डिटेल्स डालकर लॉगइन करना होगा।
- यहां आपको कई सारे बॉक्स दिखाई देंगे, जो पहले ही सिलेक्ट होंगे। उन सभी बॉक्स को डीसिलेक्ट कर दें। फिर स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और Google Photos के ऑप्शन को चुनें।
- अब उस एल्बम को सिलेक्ट कर लें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद Choose File Type, Frequency और Destination के तहत नीचे बताए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
1. Delivery Method- Send Link Via Email
2. Frequency- Once
3. File Type and Size- .Zip
4. Select File Size- इसमें आप 2GB से लेकर 50GB तक का साइज चुन सकते हैं। - ऐसा करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Next Step बटन पर क्लिक कर दें और Create Export बटन पर क्लिक करें। अब सारी फोटोज डाउनलोड हो जाएंगी। उन्हें किसी एक फोल्डर में रख लें।
इस प्रकार आप आसानी से गूगल फोटोज से अपना सारा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अन्य Cloud Storage में सेव कर सकते हैं।
अन्य Cloud Storage में ऐसे करें सेव
अब आप इस डेटा को जिस Cloud सर्विस में सेव करना चाहते हैं। उसे ओपन कर लॉगइन करें और सारा डेटा अपलोड कर लें।