Aadhar card खो जाने से न हों परेशान, इस तरह ऑनलाइन करें डाउनलोड

आजकल आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। कोई भी सरकारी जॉब हो या कोई प्राइवेट जॉब हो आधार कार्ड की आवश्यकता लगभग हर काम में पड़ती है। कुछ सरकारी संस्थानों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाए वह परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस इंटरनेट के युग में आप घर बैठे आधार नंबर से ही e-Aadhar Card मतलब डिजिटल आधार कार्ड की कॉपी निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे निकले डिजिटल आधार कार्ड की कॉपी।

आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर आप आधार से जुडी अधिकतर जानकारी ले सकते हैं। इसी वेबसाइट पर से ही आप आधार कार्ड का डिजिटल प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त कोई डॉक्युमेंट या भुगतान की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ आधार कार्ड में दिए गए 12 अंकों के यूआईडी नंबर की जरुरत होगी।

इस तरह निकालें e-Aadhar:

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी निकालने के लिए UIDAI कr आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। टॉप पर आधार नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा। वहां आधार नंबर को डालें। इसके अतिरिक्त वहां पूछी गई जानकारी को भरें। यह जानकारी वही होनी चाहिए जो आपके आधार में मौजूद है।

इसके बाद अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर भरें। यह ध्यान में रखें की जो भी जानकारी आपने आधार बनाते समय दी थी, वही सामान जानकारी आपको फील करनी होगी अन्यथा आधार नहीं खुलेगा।

सारी डिटेल को सही से फील करने के बाद इमेज में दिए गए करेक्टर या कैप्चा को टाइप करें और OTP के लिए क्लिक करें। यह OTP उस नंबर पर आएगा जो नंबर अपने पहले आधार कार्ड में दिया था। OTP को टाइप करके वेरिफाई पर क्लिक करे। अब आपको मैसेज या ईमेल के जरिए UID नंबर मिलेगा।

अब आप UIDAI की वेबसाइट पर e-Aadhaar पेज पर जाएं और वहां पूछी गई जानकारी को भरें। उसके बाद OTP पर क्लिक करें। अब OTP नंबर को टाइप करें। वहां दिए गए Validate & Download पर क्लिक करें। वहां क्लिक करते ही आपके आधार की PDF कॉपी डाउनलोड हो जाएगी और आप उसका प्रिंट निकल सकते हैं।