Android phone पर डिफ़ॉल्ट ऐप को बदल कर अपना डायलर ऐप कैसे सेट करे

आज कल स्मार्ट फ़ोन एक ऐसा डिवाइस है की हर कोई अपने साथ लेकर चलते है और अपनी जरुरी काम भी उससे कर लेते है |  अक्सर देखा गया है की जब भी हम कोई नया Andriod Phone खरीद ते है तो उसमे कुछ डिफ़ॉल्ट (डायलर) ऐप  इंस्टाल रहता है, इनमे से कुछ  ऐप को हम चाह कर भी हटा नहीं सकते |  इस लेख में हम आपको बता रहें है की कैसे आप अपने डिफ़ॉल्ट (डायलर) ऐप को बदल सकते है | अब आपको अपने फ़ोन के साथ अनचाहा (डायलर) ऐप को रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी | 

Pan Card Loan Fraud: क्या आपके PAN Card से कोई और लोन लिया है ? जाने कैसे करे चेक

Google के पास एक ऐसा फ़ोन ऐप है जिसको अधिकांश Andriod Phone पर google play store से इंस्टाल किया जा सकता है | जबकि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है | 

अगर आप अपने फ़ोन के डिफाल्ट ऐप को बदल कर अपना मन चाहा ऐप को इंसटाल करना चाहते है तो आप इन थर्ड पार्टी ऐप को इंसटाल कर सकते है | इस ऐप को इंसटाल करने के बाद इस ऐप को डिफाल्ट फ़ोन ऐप के लिए सिलेक्ट करना होगा | 

कैसे करे डिफ़ॉल्ट डायलर ऐप को चेंज

सबसे पहले अपने फ़ोन की स्क्रीन को ऊपर से निचे स्वाइप करे एक बार या दो बार यह डिपेंड करता है अलग अलग फ़ोन पर | 

how-to-change-default-dialer-in-android-phone1

उसके बाद सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करे | 

how-to-change-default-dialer-in-android-phone2

फिर App ऑप्शन का चयन करे | 

how-to-change-default-dialer-in-android-phone3

फिर Default Apps का विकल्प चयन करे | 

how-to-change-default-dialer-in-android-phone4

अब Phone App का ऑप्शन चयन करे | 

how-to-change-default-dialer-in-android-phone5

इसके बाद Default phone app का स्क्रीन खुल जायेगा, यहां आप ने जो भी थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल किया होगा उसको default app में  सेट करना होगा | 

एक बार थर्ड पार्टी ऐप को डिफ़ॉल्ट ऐप में सिलेक्ट करने के बाद जब भी कॉल आएगा तो नए डिफ़ॉल्ट ऐप के माध्यम से कॉल आएगा और आप इस ऐप के माध्यम से कॉल कर भी पाएंगे | 

नोट: आपको बता दें की फ़ोन का डिफ़ॉल्ट को ऐप को इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है |