Huawei के सब-ब्रांड Honor ने चीनी मार्केट में दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम Honor ViewPad 6 और Honor ViewPad X6 है। इन्हें दमदार बैटरी और हाईसिलिकॉन किरीन 710A प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। साथ ही इनमें ई-रीडिंग मोड दिया गया है। वहीं, बच्चों के लिए भी कई खास फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया गया है। चीन से बाहर इन्हें कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। तो चलिए जानते हैं Honor ViewPad 6 और Honor ViewPad X6 की डिटेल्स।
Honor ViewPad 6 और ViewPad X6 की कीमत:
Honor ViewPad 6 Wi-Fi वेरिएंट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 15,100 रुपये है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 18,300 रुपये है। इस टैबलेट के LTE मॉडल की शुरुआती कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 17,200 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 20,500 रुपये है।
Honor ViewPad X6 Wi-Fi वेरिएंट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन यानी करीब 11,900 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन यानी करीब 12,900 रुपये है। इसके LTE मॉडल की कीमत 1199 चीनी युआन यानी करीब 12,900 रुपये है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है।
Honor ViewPad 6 के फीचर्स:
इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1200×1920 है। यह एंड्राइड 10 पर काम करता है। यह टैबलेट हाईसिलिकॉन किरीन 710A प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Honor ViewPad X6 के फीचर्स:
इसमें 9.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800×1280 है। यह हाईसिलिकॉम किरीन 710A प्रोसेसर से लैस है। बाकी के फीचर्स Honor ViewPad 6 जैसे ही हैं। फोन को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है।