Honor कंपनी भारतीय मार्केट में Magic Watch 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि Magic Watch 2 जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। यह एक स्मार्टवॉच है। कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख और फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। आपको बता दें कि Magic Watch 2 को पिछले वर्ष नवंबर में Honor Watch Magic 2 नाम से इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Honor Magic Watch 2 का देखें ट्वीट: कंपनी ने ट्विटर पर इसके लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें Honor Magic Watch 2 की इमेज भी दिखाई गई है। यह Honor Watch Magic का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। इसकी कीमत भारत में क्या होगी इसकी जानकारी भी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।
When we think smarter, everything becomes possible. Now, get ready for one of the smartest innovations, of our times. Unveiling soon! Watch this space for more.#HONORMagicWatch2 #TimeSmartsNow pic.twitter.com/YMEhDTgybN
— Honor India (@HiHonorIndia) January 6, 2020
Honor Magic Watch 2 के इंटरनेशनल वेरिएंट की डिटेल्स: इसके 44mm वेरिएंट की कीमत 1,099 चीनी युआन यानि करीब 11,300 रुपये है। जबकि 46mm वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 12,300 रुपये है। वहीं, इसके 46mm वेरिएंट के Flax Brown वर्जन की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 14,300 रुपये है।
Honor Magic Watch 2 के फीचर्स: इस स्मार्टवॉच के 42mm वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2 इंच सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद। इसमें दी गई बैटरी 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है। वहीं, 46mm वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल सकती है। यह स्मार्टवॉच HiSilicon Kirin A1 चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें जीपीएस का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें स्लीप और स्ट्रेच-ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद है। साथ ही बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है। इसमें 4 जीबी की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।