Honor 9S आज भारत में एंड्रॉइड 10 के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कुछ ही दिन पहले Huawei के सब-ब्रांड Honor ने ग्लोबल मार्केट में Honor 9A लॉन्च किया गया था। आज इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी, 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, दमदार ऑडियो स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जारी किया गया है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा।

Honor 9S की कीमत: ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इस फोन की कीमत 149.90 यूरो यानी करीब 12,000 रुपये है। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत में यह फोन इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसे एक्सक्लूसिवली Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 9A के फीचर्स: इसमें 5.4 इंच का एचडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1440 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 MT6762R प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में यह फोन पूरे दिन काम कर सकता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। यह पैनोरामा मोड के साथ आता है। वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.00, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं।