5000mAh बैटरी के साथ Honor 9A का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड Honor ने ग्लोबल मार्केट में अपना बजट हैंडसेट Honor 9A लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कई खास फीचर्स के साथ आता है जिसमें 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 5000 एमएएच बैटरी समेत कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। बताया गया है कि इस फोन की प्री-बुकिंग एक जुलाई से शुरू होगी। भारतीय मार्केट में इस फोन की उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Honor 9A की कीमत: इस फोन की कीमत 149.90 यूरो यानी करीब 12,000 रुपये है। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स 1 जुलाई से Hihonor, Amazon समेत अन्य रिटेलर्स पर शुरू हो जाएंगे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में भी इसकी कीमत 12,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Honor 9A के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक MT6765 प्रोसेसर और 3 जीब रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 33 घंटे तक की 4G कॉलिंग, 35 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 37 घंटे तक का FM रेडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। भारत में कंपनी ने इस वर्ष Honor 9X Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 17,999 रुपये थी। यह फोन 4000 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।