Flipkart और Amazon से केवल इन्हीं प्रोडक्टस की कर पाएंगे शॉपिंग, देखें लिस्ट

देशभर में कोरोनावायरस के चलते 3 मई तक का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वायरस से बचाने के लिए लोगों को घर पर रहना पड़ रहा है। साथ ही ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए भी कई लिमिटेशन्स लगाई गई हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट से लोग केवल कुछ ही सामान खरीद सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान इस तरह के प्लेटफॉर्म्स से केवल जरूरी सामानों की ही बिक्री की जा सकेगी। हाल ही में एक खबर सामने आई कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart और Amazon पर मोबाइल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स की बिक्री शुरू की जाएगी। लेकिन अब गृह मंत्रालय के नए निर्देशों के अनुसार, ऐसा नहीं होगा। लॉकडाउन तक यहां से कुछ जरूरी सामान ही खरीदा जा सकेगा। ये सामान केवल एसेंशियल्स ही होंगे। यहां हम आपको Flipkart और Amazon पर मिलने वाले जरूरी सामानों की लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं। इन दोनों वेबसाइट्स पर सामान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद पाएं।

रोजमर्रा की सामान यानी डेली एसेंशियल करीदने के लिए Flipkart और Amazon पर एक सेक्शन बनाया गया है। Amazon की बात करें तो यहां से दैनिक इस्तेमाल होने वाली सामान के लिए डेली ऐसेंशियल स्टोर बनाया गया है। इसमें आपको खाने-पीने और पर्सनल केयर का सामान मिलेगा। इनकी डिलीवरी कंपनी 3 दिन में करने का दावा कर रही है। वहीं, अगर Flipkart की बात करें तो यहां Food & Beverages के लिए एक अलग कटेगरी बनाई गई है। इसमें आपको कुकिंग, ब्रेकफास्ट और हेल्थी फूड जैसे सामान मिलेंगे।

इन दोनों प्लेटफॉर्म्स से ही सेफ्टी प्रोडक्टस खरीदे जा सकेंगे। इसमें मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर जैसे प्रोडक्टस  शामिल होंगे। इसके अलाव बाथ, ओरल केयर, पर्सनल हाइजीन, स्किन और हेयर केयर, शेविंग जैसे प्रोडक्टस भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

लोग बेबी केयर एंड ब्यूटी प्रोडक्टस भी Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं।