भारत सरकार ने देश में TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। इसमें Tiktok, Helo, Shareit, CamScanner, Shein, Clash of Kings जैसी ऐप्स शामिल हैं। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से Tiktok और Helo समेत कुछ ऐप्स से हटा दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब कोई भी नया यूजर इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड नहीं कर पाएगा। सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और एकता का उल्लंघन करती हैं। ये यूजर्स का निजी डाटा भारत से बाहर भेज रही थीं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि TikTok को कोई भी प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएगा। वहीं, अगर आपके फोन में TikTok पहले से मौजूद है और आप उसे अनइंस्टॉल कर देते हैं तो आप उसे दोबारा डाउनलोड नहीं पाएंगे। फिलहाल मौजूदा TikTok ऐप काम कर रही हैं। लेकिन जल्द ही यह ऐप काम करनी बंद कर देगी। मंत्रालय ने इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत लागू करते हुए व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉर्मेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों को देखते हुए बैन किया है।
Tiktok के अलावा CamScanner, Shein, और Clash of Kings को फिलहाल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं, Likee को भी फिलहाल डाउनलोड किया जा सकता है। देखा जाए तो इन ऐप्स का बैन होना चीन और भारत के बीच बढ़ता तनाव है। कई लोग चीनी प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो चीनी ऐप्स को अपने फोन से हटा भी दिया है। इससे पहले भी Tiktok को बैन किया गया था लेकिन जल्द ही इसने वापसी कर ली थी। लेकिन अब शायद कुछ ज्यादा समय लग सकता है इसे वापसी करने में।