Google की खास वेबसाइट कोरोना से बचाव के लिए, मिलेगी पूरी जानकारी

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई प्रतिबद्ध है। हर ऑर्गनिजेसन किसी न किसी तरीके से अपना योगदान प्रदान कर रही है अपने स्तर पर। इस रेस में Google भी पीछे नही है। Google ने मार्च के महीने में कोरोना वायरस Covid19 के लिए इनफार्मेशन एंड रिसर्च वेबसाइट लांच किया था अमेरिका में। अब Google ने भारत मे भी यह वेबसाइट लांच कर दी है। गूगल का मकसद यह है कि इस खास वेबसाइट के माध्यम से कोरोना वायरस से जुड़ी सारि जानकारी उससे बचाव और दूसरी महत्तपूर्ण जानकारी यूजर्स तक पहुचाना।  जब आप इस वेबसाइट  ( http://www.Google.co.in/covid19/ ) को ओपन करेंगे तो आपको इस पेज पर कोरोना से जुड़ी सारि जानकारी मिलेगी। जैसे कोरोना वायरस क्या है, कोरोना वायरस के लक्षण, यह वायरस कैसे फैलता है, उससे बचने का तरीका, और उसके इलाज के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इससे अतिरिक्त इस वेबसाइट पर आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर का लिंक भी मिलेगा। जिससे यूजर्स इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।

यह वेबसाइट नेशनल हेल्प लाइन से जोड़ेगी

इस वेबसाइट पर इमरजेंसी की स्थिति में कॉल करने के लिए और जानकारी लेने के लिए आपको नेशनल हेल्प लाइन नंबर भी मिलेगा। वेबसाइट पर कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है उसकी टिप्स भी मिलेगी। वेबसाइट पर सेप्टी टिप्स वाली वीडियो और पॉइंट भी मिलेगी। इस वेबसाइट पर आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की वीडियो मिलेगी। इन वीडियो में आपको यह बताया गया है कि कैसे आप खुद को और दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचा सकते है।

इस वेबसाइट के फीचर्स लॉकडाउन में काम आ सकते है

इस वेबसाइट में कुछ ऐसे फीचर्स दियो गए है, जिसमे जरूरी पॉइंट ऐड किया गया है। जैसे वर्क फ्रॉम होम, कूक विथ मी, वर्कआउट विथ मी, आदि ऑपशन है जो लॉकडाउन में आपकी मदत कर सकते है। इस वेबसाइट में आपको कोरोना वायरस से रिलेटेड कुछ आसान और ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल के सुजाव भी मिलेंगे। जिसपे क्लिक करने पे उस सवाल के रिलेटेड गूगल सर्च पेज पर लेके जाएगा। जहां आपको उस सवाल का जवाब मिलेगा।

डेटा इनसाइट

वेबसाइट पर डेटा इनसाइट का ऑप्शन दिया गया है, जिसपे आपको वर्ल्ड के उन देशों का नाम मिलेगा जो कोरोना से संक्रमित है। और उन देशों में संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी मिलेगा।