टेक्नोलॉजी कंपनी Google अपने सालाना इवेंट Google I/O 2020 इस वर्ष मई महीने में आयोजित करेगी। इस दौरान कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी कई सर्विसेज भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 4 सीरीज के किफायती वेरिएंट Pixel 4a सीरीज को भी पेश कर सकती है। इस बात की जानकारी Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने ट्विट कर दी है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इवेंट की तारिख का खुलासा किया है। इस ट्वीट में सुंदर पिचाई ने बताया है कि इस इवेंट को कहां और कब आयोजित किया जाएगा। सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट में बताया कि Google I/O 2020 12 मई से 14 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। इसे Shoreline Amphitheatre in Mountain View में आयोजित होगा।
Cosmos aligned. We’ll be back at Shoreline Amphitheatre in Mountain View for this year’s #GoogleIO on May 12-14! pic.twitter.com/3bZqriaoi1
— Sundar Pichai (@sundarpichai) January 24, 2020
Google के इस सालाना इवेंट में कंपनी अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत एयरप्लेन मोड में होने वाले बड़े बदलाव होने की संभावना है। साथ ही यह भी कहा गया है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को Google Pixel 4 सीरीज पर टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पिछले साल Pixel 4 सीरीज को लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे भारत समेत कई देशों में उपलब्ध नहीं कराया गया था। इसके पीछे की वजह यह बताई जारही है कि इसमें मोशन सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह भारत समेत अन्य कुछ देशों के नेटवर्क को सपोर्ट नहीं कर पाएगा। यही कारण है कि इस सीरीज को चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च किया गया था। इस इवेंट में इस सीरीज के किफायती वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।