Google और Jio लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतर फीचर्स

Google के CEO सुंदर पिचाई ने 27 मई, 2021 को घोषणा की है कि कंपनी Jio के साथ मिलकर सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। पिछले साल Google ने Jio प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत का शेयर खरीदा था। कंपनी ने Jio में 33,737 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। दोनों कंपनी मिलकर भारत में एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन वाली योजना पर काम कर रही है।

पिचाई ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, हमारा मुख्य फोकस अफोर्डेबल स्मार्टफोन के इकोसिस्टम पर काम करना है। हालांकि, सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इस प्रोजेक्ट के बाद यूजर्स को सस्ते डेटा के साथ सस्ता स्मार्टफोन भी मिलेगी। इसकी वजह से कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

India Digitisation Fund
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Google For India Digitisation Fund की घोषणा की है। पिछले साल जुलाई में सुंदर पिचाई ने भारत में डिजिटाइजेशन के लिए 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात की थी। अगले पांच से सात साल के बीच कंपनी भारत में निवेश करेगी।

आज के वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कंपनी ने कहा कि साल के अंत तक India Digitisation Fund (IDF) में से और भी निवेश किए जाएंगे। Google CEO ने इन योजनाओं पर COVID-19 के प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने देखा है कि इस महामारी के दौर में किस तरह से टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफस्टाइल को आसान बनाया है।

हमने महामारी के दौरान टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में समझा। Google Meets जैसे वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो सके हैं। हम टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर लोगों को सस्ते स्मार्टफोन और कम्प्युटिंग मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।

हाल ही में आयोजित Google I/O 2021 में Google ने अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 की घोषणा की है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बात यह है कि Android 5.0 Lollipop के बाद कंपनी ने पहली बार अपने यूजर इंटरफेस में बदलाव किया है। साथ ही, इसमें अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

source