पॉप्युलर ईमेल ऐप जीमेल (Gmail) ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। गूगल ने नया copy और remove बटन जोड़ दिया है जो ईमेल कंपोज करते समय आता है। यानी इसके जरिए अब ईमेल एड्रेस कॉपी और पेस्ट करना आसान हो गया है। साथ ही आप यहीं से ईमेल एड्रेस हटा भी सकते हैं। कंपनी ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की, हालांकि हमने खुद अपने ऐप में चेक किया तो यह फीचर आ चुका था।
ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल
नए फीचर को सबसे पहले टेक्नोलॉजी वेबसाइट Android Police ने स्पॉट किया था। इस फीचर का इस्तेमाल आप नया ईमेल भेजते समय कर पाएंगे। आप जैसे ही To सेक्शन में लिखे ईमेल एड्रेस पर टैप करेंगें तो Copy और Remove नाम के दो ऑप्शन आ जाएंगे। पहले यही काम करने के लिए आपको लॉन्ग प्रेस करना पड़ता था। नया अपडेट जीमेल के लगभग सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
जीमेल अपने यूजर्स को बेहतर और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। इससे पहले गूगल ने नवंबर 2020 में जीमेल में नया Contacts टैब जोड़ा था। इसके जरिए यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट की डीटेल जानकारी मिल पाती है। इसमें कॉन्टैक्ट का फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, टीम, मैनेजर और ऑफिस लोकेशन जैसी जानकारी शामिल होती है।
इसके अलावा यूजर्स को जीमेल में Undo Send button, Schedule button, confidential mode जैसे कई दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं। अनडू बटन के जरिए यूजर्स ईमेल भेजे जाने के बाद भी उसे वापस ले पाते हैं। जबकि कॉन्फिडेंशियल मोड ऑन होने पर भेजे गए ईमेल को सामने वाला व्यक्ति कॉपी, फॉर्वर्ड या प्रिंट नहीं कर पाता है। इसके अलावा आप चाहें तो ईमेल का एक एक्सपायरी टाइम भी तय कर सकते हैं।