इन 5 बेहतरीन ट्रिक को अपनाकर smartphones गरम होने की परेशानी से पाएं छुटकारा

आज कल जो लेटेस्ट smartphones आरहें है उनपर कंप्यूटर जैसा हाई परफॉमेंस वाली फीचर दी जा रही है | कई बार देखा गया है की जहातक पॉसिबल हो सके लोग अपना काम smartphones से कर लेते है बजाये कंप्यूटर या लैपटॉप से | इतने मल्टी फीचर वाली smartphones के साथ बढ़ती टेम्परेचर चलते लोगों को समय समय पर smartphones हीटिंग की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है |

Google Pay और PhonePe पर बिना गारंटी के मिल रहा है 5 लाख तक का loan, ऐसे करे आवेदन

फ़ोन का ज्यादा गरम होना अंधरुनि तौर पर धीरे धीरे ज्यादा नुकसान पहुँचता है जैसे की फ़ोन स्लो हो जाना, डाटा लॉस हो जाना, और बटेरी लीकेज हो जाना | इस आर्टिकल में कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया गया है जो की इस गर्मी में फ़ोन गरम होने की परेशानी से निजात दिला सकता है |

कार पार्किंग हालत में Smartphone को कार के अंदर ना रखें

गर्मी के समय पार्क की गई बंद कार स्टीम रूम जैसा हो जाता है | सूरज की गर्मी सीधे कार की खिड़की से अंदर आ कर कार के अंदर की टेम्परेचर बड़ा देती है, जो की बहार की टेम्परेचर के तुलना में कई गुना ज्यादा होता है | अगर कोई कार छाए में पार्क की गई है तब भी 2 घंटे में कार की टेम्परेचर इतनी ज्यादा घातक हो जाएगी की अंदर बैठना मुमकिन नहीं होगा | तो कृपया करके पाने फ़ोन की सही से केयर करते हुए कभी भी बंद कार के अंदर छोड़ के ना जाये |

लम्बे समय के लिए अपने फ़ोन को डायरेक्ट सूरज के रोशनी में ना रखें

आपका फ़ोन जरुरत से ज्यादा गरम हो सकता है अगर आप उसे अधिक समय के लिए डायरेक्ट सूरज की रौशनी में रखते है या डायरेक्ट सूरज की रौशनी में चार्जिंग हालत में छोड़ देते है | इस कंडीशन में फ़ोन चार्जिंग के कारण जो गरम हो रहा है साथ ही सूरज की रौशनी के कारण ज्यादा तेजी से गरम होता है जो की फ़ोन को इंटरनली ज्यादा नुकशान पहुँचता है |

बिना जरुरत के ऐप के पावर ऑफ करें

आज कल के मल्टी टास्किंग वाली Smartphone यह बहुत ही आसान हो जाता हर ऐप को ट्रैक करना की कोनसी ऐप आपके फ़ोन की ज्यादा बैटरी ख़तम कर रही है और फ़ोन ज्यादा गरम कर रही है | इसके लिए आपको फ़ोन की बटेरी मैनेज ऑप्शन पर जाना होगा, यहां बटेररी यूज़ टूल पर चेक कर सकते है की कौन कौन सी ऐप बैक ग्राउंड में ज्यादा बैटरी खपत कर रही है और फ़ोन को ज्यादा गरम कर रही है | एक बार यह ऐप की पहचान हो जाने के बाद इन ऐप को जरुरत के हिसाब क्लोज या डिलीट कर सकते है | इससे फ़ोन की वर्क कपाबिलिटी बढ़ जाएगी और फ़ोन ज्यादा हीट भी नहीं होगा |

अगर आपका फ़ोन ज्यादा गरम हो रहा है तो फ़ोन कवर को भी निकाल कर देख सकते है

अलग अलग कंपनी अलग अलग डिज़ाइन और क्वालिटी के फ़ोन कवर बनती है | इसका मतलब यह नहीं की हर मोबाइल कवर मोबाइल फ़ोन कम्पेटिबल होगा या फिर स्मार्टफोन थर्मल इंजिनेरेंग के अनुकूल होगा | ऐसे में अगर आप नोटिस कर रहें है की आपका फ़ोन कवर में ज्यादा गरम हो रही है तो कवर को निकल देना ही अच्छा है |

फ़ोन के लिए कूलिंग फैन भी खरीद सकते है

अगर आप लगातार फ़ोन में गेम खेलने की आदि है या फिर भारी भरकम ऐप को इस्तेमाल करते है तो आप अपने फ़ोन के लिए एक कूलिंग फैन ले सकते है | बाजार में अलग अलग डिज़ाइन के कूलिंग फैन कवर के साथ उपलब्ध है, आप अपने अनुसार ले सकते है |