Father’s Day 2020: अपने पिता को देना है खास तोहफा तो 15,000 रुपये से कम के इन स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर

आज Father’s Day है। आज का दिन पिताओं के लिए बेहद अहम होता है क्योंकि बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें सरप्राइज देते हैं या फिर तोहफे देते हैं। इस दिन बच्चे अपने पिता का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्हें अलग-अलग तरह के तोहफे देते हैं। वैसे तो हर किसी ने अपने पिता के लिए गिफ्ट ले ही लिया होगा लेकिन अगर अभी तक आपने कुछ नहीं खरीदा है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इनमें Samsung Galaxy M31 से लेकर Redmi Note 9 Pro तक कई विकल्प शामिल हैं।

Motorola One Vision:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे सैफायर ग्रेडिएंट कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 9609 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W TurboPower को सपोर्ट करती है। इसमें 6.3 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro:

इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डॉटडिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M21:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 है। इसमें 6.4 इंच का FHD+ कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 340 x 1080 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर F/2.0 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.2 है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।