कोरोनावायरस की वजह से हम सभी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनमें से एक परेशानी है वर्क फ्रॉम होम की। इसे परेशानी हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घर में हमें कई बार धीमी इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है। इससे ऑफिस के काम में काफी बाधा आती है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान धीमी इंटरनेट स्पीड बेहद परेशानी खड़ी कर देती है। लेकिन कुछ तरीकों से आप धीमी इंटरनेट स्पीड को हाई-स्पीड में बजल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर क्यों धीमी हो जाती है इंटरनेट स्पीड।
तो इस वजह से धीमी हो जाती है इंटरनेट स्पीड:
- कई बार आपके घर में जो इंटरनेट प्रोवाइडर का इक्यूपमेंट लगा होता है उसकी वजह से भी इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है। ऐसे में इसके लिए कुछ तरीके हैं जिससे आप यह जान पाएंगे कि क्या आपके इक्यूपमेंट में कोई खराबी है या नहीं। फॉलो करें ये स्टेप्स
- इसके लिए आपको Ookla या फिर किसी भी नेटवर्क टेस्ट करने वाली ऐप को डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि यह एक फ्री ऐप है। इससे ऐप को डाउनलोड कर आपको राउटर के पास जाकर स्पीड टेस्ट करनी होगी। फिर इसके बाद फोन को राउटर से दूर ले जाएं और स्पीड टेस्ट करें। अब दोनों टेस्ट की तुलना करें।
- जिस भी डिवाइस में आप तेज स्पीड चाहते हैं उसे आप प्रायॉरिटी लिस्ट में पहले नंबर पर रख सकते हैं। आजकल जो राउटर्स आते हैं उनमें प्रायॉरिटी लिस्ट का विकल्प होता है। यहां से आप इन्हें मैनेज कर सकते हैं।
- कई बार हमारा राउटर पुराना हो जाता है ऐसे में हमें उसे बदल लेना चाहिए। नए राउटर पुराने की तुलना में करीब 20 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम हैं।
- राउटर को फिश टैंक या फिर किसी मेटल के सामान से दूर रखें।
- अगर आप किसी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते हैं तो आपको अपने मुख्य राउटर से कई वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट जोड़ने होंगे। इसके लिए आपको कुछ सामान चाहिए होगा। वाइ-फाई हब बनाने के लिए गूगल वाई-फाई और अमेजन ईरो का सहारा लेना होगा।