Facebook यूजर्स एक साथ अपने पुराने पोस्ट कर पाएंगे डिलीट, पेश होगा नया फीचर

सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook जल्द ही एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक साथ अपने कई पुराने पोस्ट डिलीट कर पाएंगे। इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी आसानी हो जाएगी। अगर वो अपने पुराने पोस्ट डिलीट करना चाहते हैं तो उन्हें एक-एक कर पोस्ट डिलीट नहीं करनी होगी। वो एक साथ कई पोस्ट को डिलीट कर पाएंगे। इस फीचर को पेश करने का ऐलान कंपनी ने किया है। कंपनी के मुताबिक, जल्द ही Facebook में Manage Activity फीचर को अपडेट किया जाएगा।

Facebook Manage Activity फीचर की डिटेल्स: इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पुरानी फोटोज को एक साथ डिलीट कर पाएंगे। कई लोग Facebook के रिमाइंडर्स से काफी परेशान हो जाते हैं। क्योंकि Facebook, यूजर्स को उनके पिछले हर वर्ष हर दिन के बारे में रिमाइंड कराता है कि उन्होंने इस दिन पिछले वर्ष या उससे पिछले वर्ष क्या पोस्ट किया था। ऐसे में अगर आप भी इन सब चीजों से परेशान हैं तो यह फीचर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस तरह कर पाएंगे इस फीचर को इस्तेमाल: इसमें यूजर्स को दो विकल्प मिलेंगे। पहले विकल्प में यूजर्स अपने पुराने पोस्ट को Archive में डाल पाएंगे। वहीं, दूसरे विकल्प में यूजर्स पोस्ट को पूरी तरह से डिलीट कर पाएंगे। अगर आप अपनी पुरानी फोटोज को Archive में डालना चाहते हैं तो वो आपके किसी भी दोस्त या फॉलोवर को नहीं दिखाई देगी। वहीं, Trash फोल्डर में पोस्ट को डालने पर 30 दिनों तक यह फोन में मौजूद रहेगी। इसके बाद यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी। ऐसे में अगर 30 दिन में आपका इरादा बदलता है तो आप पोस्ट को दोबारा रिकवर कर सकते हैं।

इन विकल्पों के अलावा Facebook अपने यूजर्स को एक फिल्टर भी उपलब्ध कराएगा। अगर आप किसी खास तारीख या खास व्यक्ति के पोस्ट को ढूंढना चाहते हैं तो इस फिल्टर के जरिए आप पोस्ट ढूंढ पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, Manage Activity Tool को कंपनी की मोबाइल ऐप और लाइट ऐप में उपलब्ध कराया जाएगा।