DTH मार्केट में Airtel Digital TV, Tata Sky, D2h, Dish TV और Sun Direct जैसे कई कंपनियां शामिल हैं। सभी के सेट-टॉप बॉक्स की कीमत भी अलग हैं। हर कोई यूजर्स को लुभाने के लिए कई तरह के प्लान्स या ऑफर्स उपलब्ध करा रहा है। इसी बीच डीटीएच ऑपरेटर D2h ने अपने HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों को कम कर दिया है। इनकी कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है। अब D2h के HD सेट टॉप बॉक्स को 1,599 रुपये है। वहीं, इसके SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये है। अगर कीमत पर गौर किया जाए तो में खरीदा जा सकेगा। अगर कीमत की तुलना की जाए तो यह Dish TV की तरह हैं। Dish TV के HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये है। वहीं, इसके SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये है।
DreamDTH की एक खबर के अनुसार, D2h के HD और SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत को कम कर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर भी नई कीमत को लिस्ट कर दिया गया है। HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत जहां पहले 1,699 रुपये थी। वहीं, अब यह 1,599 रुपये हो गई है। इसके अलावा SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत जहां पहले 1,599 रुपये थी। वहीं, अब यह 1,499 रुपये हो गई है। देखा जाए तो यह कीमत करने के बाद भी कंपनी सबसे सस्ती सर्विस उपलब्ध नहीं करा पाई है। आपको बता दें कि मार्केट में सबसे सस्ता सेट टॉप बॉक्स फिलहाल Airtel का है। इसके HD सेट टॉप बॉक्स को 1,300 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके SD सेट टॉप बॉक्स को 1,100 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर Tata Sky की बात करें तो इसके HD और SD सेट टॉप बॉक्स ही 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, Sun Direct की बात करें तो इसके HD बॉक्स की कीमत 1,999 रुपये और SD बॉक्स की कीमत 1,799 रुपये है।
अब आते हैं D2h पर। इसके HD कनेक्शन के साथ Gold HD कॉम्बो पैक दिया जा रहा है जिसके साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें 248 चैनल्स दिए जा रहे हैं। वहीं, इसके SD कनेक्शन के साथ भी Gold HD कॉम्बो पैक दिया जा रहा है। इसके साथ भी एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें 229 चैनल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।