COVID-19 ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इससे बचने के लिए लोग कई सावधानियां बरत रहे हैं। साथ ही अगर इस वायरस के कोई सिस्टम्स दिखते हैं तो तुरंत टेस्टिंग सेंटर में जाकर या हेल्थ वर्कर्स के पास जाकर चेक कराते हैं। लेकिन कई बार टेस्टिंग सेंटर ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में Google पर COVID-19 टेस्टिंग सेंटर ढूंढना, अपने एक नए फीचर के जरिए आसान कर दिया है। कंपनी ने नया फीचर Google Search, Google Assistant, और Google Maps पर एड किया है। इसके जरिए यूजर अपने नजदीकी टेस्टिंग सेंटर की जानकारी हासिल कर पाएंगे। इस नए फीचर को अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इसे एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है।
इस तरह मदद करेगा Google Apps का नया फीचर:
- Google Apps पर जाकर आपको coronavirus testing, COVID 19 testing या covid testing सर्च करना होगा।
- इसके सर्च रिजल्ट में एक नया टैब आपको दिखाई देगा जो Testing नाम से मौजूद होगा। इस टैब में आपको सभी नजदीकी टेस्टिंग लैब्स की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उनकी सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना होगा इसकी जानकारी भी आपको यहां दी जाएगी।
- इसी टैब में आपको नीचे की तरफ वायरस से संबंधित खबरें और अपडेट्स भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
- वहीं, learn more का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसमें यूजर को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
Google ने दी जानकारी: कंपनी का कहना है कि वो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और MyGov के साथ यूजर को सही जानकारी देने के लिए काम कर रही है। इन रिजल्ट्स में यूजर्स को 300 से ज्यादा शहरों में 700 से भी ज्यादा टेस्टिंग लैब्स की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कंपनी अन्य टेस्टिंग लैब्स को भी इससे जोड़ने पर काम कर रही है।
Working closely with @ICMRDELHI & @mygovindia, Google Maps, Google Assistant and Search are now beginning to surface testing centres in Hindi, English & 7 regional languages. Before going to a testing centre, call the Govt. of India helpline – 1075 & get a doctor’s prescription. pic.twitter.com/VOichzCLH9
— Google India (@GoogleIndia) June 12, 2020