इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp ने COVID-19 को लेकर फैल रही फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत WhatsApp पर फॉरवर्ड मैसेज के नियमों को बदल दिया है। अब से यूजर्स एक मैसेज को केवल एक ही बार फॉरवर्ड कर पाएंगे। ऐसा करने से कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों को लेकर रोक लगाना चाहती है। कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है जिसमें खबर सही या गलत इसका पता चल जाएगा। इसके लिए मैसेज के बराबर में एक सर्च आइकन दिया जाएगा।
21 दिन के लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं, लोग घर पर रहकर सिर्फ खबरों और सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर निर्भर हो गए हैं। इसके चलते ही लोग फर्जी खबरों पर यकीन करने लगे हैं। अगर WhatsApp की बात की जाए तो यहां फॉरवर्ड मैसेज की तादाद में भारी बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इसी के चलते उपरोक्त फीचर को पेश किया गया है।
जानें WhatsApp के नए अपडेट के बारे में: कंपनी के नए अपडेट के जरिए यूजर्स किसी भी फ्रीक्वेंटली फॉरवर्ड मैसेज को एक ही बार फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे फर्जी मैसेज के फैलने की संभावना काफी कम हो जाएगी। हालांकि, यूजर्स इस बात का भी तोड़ निकाल सकते हैं। वो किसी भी मैसेज को कॉपी-पेस्ट कर कितने भी लोगों भेज सकते हैं। ऐसे में फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए यूजर्श को अपने में पहले बदलाव करने की जरूरत है।
पिछले वर्ष ही कंपनी ने Frequently Forwarded फीचर पेश किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स उस मैसेज को पहचान पाएंगे जिसे बार-बार फॉरवर्ड किया जा रहा है। इससे पहले तक एक फॉरवर्ड मैसेज को केवल 5 लोगों को ही फॉरवर्ड किया जा सकता था। हालांकि, पहले यूजर्स 5 से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते थे। लेकिन जब से यह आंकड़ा 5 किया गया था तब से फॉरवर्ड मैसेज में 25 फीसद की गिरावट आई थी। वहीं, COVID 19 के बाद से इस आंकड़े में 40 फीसद की बढ़ोत्तरी आई थी।