कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में हम सभी अपने और अपने परिवार का खास ख्याल रख रहे हैं। इस लॉकडाउन ने लोगों को घर पर रहने के लिए मजबूर किया है। क्योंकि अगर आप गलती से भी किसी बीमार व्यक्ति (वायरस से संक्रमित) के संपर्क में आते हैं तो आप भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में अगर किसी को मजबूरी में घर से बाहर जाना भी पड़ता है तो वो बाहर से घर वापस आने के बाद हम सभी सैनिटाइजर इस्तेमाल करते हैं। साथ ही लोगों से दूरी बनाकर रख रहे हैं। मौजूदा समय ने हम सभी को बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, एक-दूसरे लोगों से दूर रहना सिखाया है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप खुद को और अपने घर को तो साफ रखते हैं लेकिन आपका स्मार्टफोन भी वायरस के संपर्क में आता है। तो क्या आपने कभी इसे साफ किया है।
WHO ने दी थी स्मार्टफोन पर वायरस रहने की जानकारी: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने एक पुरानी रिपोर्ट में कहा था कि वर्ष 2003 में आया SARS-CoV वायरस एक ग्लास यानि कांच के ऊपर 96 घंटों तक जिंदा रह सकता है। वहीं, प्लास्टिक पर 72 घंटे यानी 3 दिन तक जिंदा रह सकता है। ऐसे में अगर SARS-CoV के नजरिए से सोचा जाए तो कांच पर यह वायरस करीब 96 घंटे तक भी जिंदा रह सकता है। इससे अगर आप बार-बार अपने गैजेट को छूते हैं तो आपको भी वायरस होने का खतरा है। इसका मतलब यह है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि के जरिए भी व्यक्ति के शरीर में वायरस आ सकता है। इस रिपोर्ट की जानकारी आप इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं… रिपोर्ट
इस तरह रखें स्मार्टफोन को साफ:
- किसी भी साफ कॉटन कपड़े को हल्का-सा गीला करें और उससे फोन की स्क्रीन और बैक पैनल को अच्छे से हल्के हाथ से साफ करें।
- गैजेटेस को साफ करने के लिए कई तरह के लिक्विड आते हैं। इन लिक्विड्स के जरिए भी आप अपने गैजेट को साफ कर सकते हैं।
- 70 फीसद isopropyl अल्कोहल सोल्यूशन का इस्तेमाल गैजेट्स साफ करने के लिए किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि 70 फीसद से ज्यादा isopropyl अल्कोहल सोल्यूशन का इस्तेमाल ना करें। साथ ही किसी कीटनाशक का इस्तेमाल भी न करें।
- हमेशा फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर रखें। इससे फोन भी सुरक्षित रहता है। इस प्रोटेक्टर को समय-समय पर साफ करते रहें।