Coronavirus को रोकने के लिए दुनियभर में लॉकडाउन हैं। भारत में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इन सब एतिहात के बावजूद रोजाना कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लॉकडाउन इसलिए किया गया था कि कोरोना संक्रमण को रोखा जा सके। हालांकि, सिर्फ लॉकडाउन ही इसका समाधान नहीं है। कोरोना संक्रमित लोगों पर निगरानी रखना भी जरूरी है जिससे वह दूसरों तक यह संक्रमण न फैला सकें। कोरोना संक्रमित लोगों पर निगरानी के लिए सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। इस नई योजना के तहत सरकार कुछ ऐसे रिस्टबैंड लाने का प्लान कर रही है जिसके जरिए कोरोना संक्रमित लोगों पर निगरानी रखी जाएगी और यह मरीज के बॉडी टेम्परेचर को भी मॉनिटर करेगा।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य यह है कि कोरोनावायरस मरीजों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा सके। उनको जो लोग सेवा प्रदान कर रहे हैं जैसे स्वस्थाय कर्मियों और दूसरे सेवा करने वालों को सुरक्षित रखा जा सके। भारत में 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन किया गया था। कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार और सारे स्वास्थय संगठन यही प्रयास कर रही हैं कि यह संक्रमण अपनी चरम सीमा तक ना पहुच पाए। सरकार की घोषणा अनुसार, हजारों रिस्टबैंड लाने की बात कही गई हैं लेकिन यह आंकड़ा कितना होगा इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
रिस्टबैंड के डिजाइन का काम सरकारी कंपनी Broadcast Engineering Consultants को दिया गया है। एक हफ्ते के अंदर यह कंपनी रिस्टबैंड का डिजाइन अस्पताल और राज्य सरकार को पेश करेगी। इंडियन स्टार्टअप के साथ मिलकर इसके निर्माण के लिए काम करेगी। कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि यह रिस्टबैंड मई तक लॉन्च कर दिया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि यह रिस्टबैंड आरोग्य सेतु ऐप के साथ मिलकर काम करेगी। इस रिस्टबैंड के जरिए घर और बाहर हर जगह पर व्यक्ति की एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे शरीर का तापमान भी मॉनिटर किया जाएगा। जब भी व्यक्ति अपने क्षेत्र से बाहर जाएगा तो यह रिस्टबैंड स्वस्थाय अधिकारी को अलर्ट भेजेगा। इसमें एक इमरजेंसी बटन दिया गया है जिसे जरूरत पड़ने पर संक्रमित व्यक्ति इस्तेमाल कर पाएगा।
आपको बता दें कि रिस्टबैंड से पहले सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की गई थी। यह ऐप लोगों को कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रखने और कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जांच कराने की सलाह देती है। यह ऐप आपको कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट के साथ-साथ यह भी बताएगी की आप इस वायरस के जोखिम से कितना दूर हैं। यही नहीं, अगर आपके आस-पास कोई वायरस से संक्रमित व्यक्ति होगा तो आपक इस ऐप के जरिए अलर्ट भी मिलेंगे।