कोरोना लॉकडाउन में TATA Sky दे रही आपातकालीन क्रेडिट फैसिलिटी

देश व्यापी कोरोना लॉकडाउन के चलते टेलकम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI ) ने सारे टेलकम कम्पनयों को सहायता के लिए कहा था । अब DTH सर्विस प्रोवाइडर TATA Sky ने स्पेशल ऑफर लेके आए है। ताकि देश व्यापी लॉकडाउन में लोग आराम से घर पर रह सके। बिना किसी बाधा के यूजर्स टाटा स्काई का आनंद ले पाए ।

भारत की सबसे बड़ी DTH  सर्विस प्रोवाइडर TATA Sky ने लॉकडाउन में जनता की सेवा भाव से यह प्लान लाये है। जो यूजर्स ऑनलाइन या कोई अन्य डिजिटल माध्यम से रिचार्ज नहीं कर सकते, यह लोग बाजार में उपलब्ध ग्राहक सेवा केंद्र या डीलर के पास जेक रिचार्ज करना ज्यादा प्राथमिकता देते है। ऐसे यूजर्स के लिए TATA Sky क्रेडिट फैसिलिटी दे रही है । कंपनी ने यह भी कहा है की जो भी अमाउंट क्रेडिट किया जायेगा, उतना राशि उनके अकाउंट से काट लिया जायेगा, लॉकडाउन के बाद जब वह आपने आपने अकाउंट को रिचार्ज करेंगे या एक्टिव करेंगे।

इस सर्विस को अपने अकाउंट में लागु करने के लिए यूजर्स को कंपनी में (080-619999221) इस नंबर पर मिस कल करना होगा । इसके इलावा कंपनी ने कुछ 10 चैनल सर्विस के तैर पर दिया है । जैसे डांस स्टूडियो, ब्यूटी, फिटनेस, स्मार्ट मैनेजर, वैदिक मैथ्स, टाटा स्काई फन लर्न, अदि चैनल शामिल है। TATA Sky सेट टॉप बॉक्स या TATA Sky मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। कोरोना लॉकडाउन यूजर्स की सपोर्ट के लिए कंपनी ने यह ऑफर लांच किया है।

इसके इलावा कंपनी ने फिटनेस चैनल को मुफ्त में एक्सेस करने का ऑफर दिया है । खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट के माध्यम से TATA Sky की इस पहल को सराहा है ।

TATA Sky की फ्री फिटनेस चैनल को 110 पर एक्सेस कर सकते है। TATA Sky का मक़सद यह है की यह 21 दिन की लॉकडाउन में आप और आपके परिवार घर पर हैल्दी और फिट रहे | घर पर रह कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपने योगदान दे और दुसरो सहायता करे। यह चैनल बच्चे, सीनियर सिटीजन, और महिलाओं के लिए स्पेशल फिटनेस टिप्स देती है।