सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने Work@Home प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किया है। इसकी वैधता कंपनी ने 19 मई तक बढ़ा दी है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने BSNL लैंडलाइन यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान में 10 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड दी जाती है। यह प्लान यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान काफी मदद करेगा। यह एक प्रमोशनल प्लान है। पहले यह प्लान केवल 19 अप्रैल तक के लिए ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद BSNL ने इस प्लान की वैधता को भी बढ़ा दिया है।
BSNL Tamil Nadu के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट के अनुसार, Work@Home प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान की वैधता को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा क फोटो भी शेयर की गई है जिसके मुताबिक इस प्लान की वैधता 19 मई तक बढ़ा दी गई है।
— BSNL TamilNadu (@BSNL_TN) April 24, 2020
BSNL Work@Home ब्रॉडबैंड प्लान के बेनिफिट्स:
इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी स्पीड स्पीड 10Mbps है। जब 5 जीबी डाटा खत्म हो जाएगा तो इंटरनेट स्पीड 1Mbps तक रह जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को फ्री इमेल आईडी समेत 1 जीबी डाटा स्टोरेज भी दी जा रही है। इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, जो भी आपके लैंडलाइन का प्लान होगा उसके मुताबिक ही आपका कॉलिंग चार्ज लगेगा। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आपको 1800-345-1504 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा।
टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स पेश किए हैं जिसमें ज्यादा डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने कुछ नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनकी कीमत 16 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं कि इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे। जानने के लिए क्लिक करें यहां