सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने एक मौजूदा प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की कीमत 99 रुपये है। इस प्लान की वैधता को घटा दिया गया है। पहले इस प्लान की वैधता 24 दिन की थी। वहीं, अब लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक, इस प्लान की वैधता घटकर 22 दिन हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस प्लान में एक नया बेनिफिट भी एड किया है। यह बेनिफिट पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस (PRBT) है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज की सुविधा दी जाएगी। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। इन मिनटस का इस्तेमाल केवल लोकल और एसटीडी नंबर्स के लिए ही किया जा सकेगा।
BSNL Tamil Nadu ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। ट्वीट में बताया गया है कि 99 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स के लिए कई बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि इस प्लान को सबसे पहले वर्ष 2018 में पेश किया गया था। तब इसकी वैधता 26 दिन की थी। इसके बाद इसकी वैधता को घटाकर 24 दिन किया गया और अब इसकी वैधता 22 दिन कर दी गई है। यहां देखें कंपनी का ट्वीट:
— BSNL TamilNadu (@BSNL_TN) June 10, 2020
BSNL के 99 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान की वैधता 22 दिन की है। इसमें प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें नेशनल रोमिंग नेटवर्क (दिल्ली मुंबई के MTNL नेटवर्क समेत) फ्री दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज के साथ PRBT की सुविधा भी फ्री दी जा रही है। आमतौर पर कंपनी सॉन्ग चेंज के लिए 12 रुपये का चार्ज लेती है।
तमिलनाडु के अलावा इस प्लान को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, कोलकाता, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में लाइव कर दिया गया है।