BSNL के 365 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रही 365 दिन की वैधता समेत 2 जीबी डाटा प्रतिदिन

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में एक लॉन्ग-टर्म प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 1,498 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैधता और 91 जीबी डाटा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि यह एक डाटा प्लान है। अब कंपनी ने एक और प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 365 रुपये है। यह एक लॉन्ग-टर्म प्लान है। ऐसे में इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। इसमें कॉलिंग और डाटा का भी लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान को कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही पेश किया गया है।

BSNL के 365 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान की कीमत 365 रुपये है और इसकी वैधता भी 365 दिन की है। इसमें यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें 250 फ्री मिनट की FUP लिमिट दी जा रही है। लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 20 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। साथ ही यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps रह जाएगी। इसके अलावा 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में सभी बेनिफिट्स 60 दिन के लिए ही उपलब्ध कारए जाएंगे। बाकी की वैधता सर्विस वैलिडिटी कही जा सकती है। इसमें यूजर्स को PRBT (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) की सुविधा भी दी जाएगी।

BSNL का यह प्रीपेड प्लान कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें केरल, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, कोलकाता- पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु-चेन्नई, यूपी-ईस्ट और यूपी-वेस्ट टेलिकॉम सर्किल आते हैं। आपको बता दें कि नेशनल कैपिटल दिल्ली और मुंबई जैसे MTNL के सर्कल में भी यूजर्स फ्री बेनिफिट्स रोमिंग के दौरान मिला सकेंगे।